एम व्हाय अस्पताल में क्षय जागरूकता प्रदर्शनी लगाकर किया शुभारम्भ

वर्ल्ड टीबी सप्ताह का शुभारंभ

एम व्हाय अस्पताल में क्षय जागरूकता प्रदर्शनी लगाकर किया शुभारम्भ

टीबी नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक बंसल ने फीता काटकर शुभारंभ किया,

इंदौर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी एवं क्षय रोग विभाग MYH अस्पताल एवं सीईटीआई एवम ज्ञानपुष्प रिसर्च एवम चेरिटेबल फाउण्डेशन समिति के सहयोग से MYH अस्पताल नई ओपीडी बिल्डिंग में विश्व क्षय रोग सप्ताह के उपलक्ष्य में टीबी जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के टीबी जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन कर आम जनता को टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक कर टीबी की गंभीरता के लिए सचेत किया गया l

कार्यक्रम का उद्घाटन MYH के सह प्राध्यापक एवम नोडल टीबी ऑफिसर डॉक्टर दीपक बंसल, डॉक्टर माधवी श्राफ डॉक्टर विवेक बिलगाइयां के द्वारा किया गया, प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम से श्री विशाल पाठक श्री बबन जगेकर, श्री मति सपना लंभाते के साथ-साथ सीईटीआई की कंसल्टेंट श्रीमती संगीता पाठक सीईटीआई इंदौर के एडमिन मैनेजर श्री स्वप्निल विलेकर कोऑर्डिनेटर श्री निखिल नयन एवम साथ ही साथ नर्सिंग DAVV कॉलेज की की छात्राएं उपस्थित थी।
इस दौरान करीब 350 लोगों को टीबी रोग संबंधित जानकारी प्रदान की गई करीब 20 लोगों को टीबी एवं क्षय रोगी विभाग, अस्थि रोग विभाग, त्वचा विभाग एवं गर्भाशय की टीबी की जांच हेतु विभिन्न विभागों में भेजा गया ।

इस दौरान जन समुदाय को टीबी संबंधित जागरूकता पंपलेट एवं टीबी हेल्पलाइन नंबर 89890-28282 भी प्रदान किया गया ।