महाशिवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर छावनेश्वर महादेव मंदिर सरदारपुर, अखंड श्री रामचरितमानस पाठ परायण विधि विधान के साथ प्रारंभ ।

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल,

जिला ब्यूरो चीफ जिला धार,

धर्मेंद्र श्रीवास्तव का धार्मिक संकलन-: 🚩🚩

महाशिवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर छावनेश्वर महादेव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ विधि विधान के साथ प्रारंभ।
अति प्राचीन भूत भावन भगवान भोलेनाथ श्री छावनेश्वर महादेव मंदिर इरीगेशन कॉलोनी के पास प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोस्वामी तुलसीदास जी कृत (श्री रामचरितमानस) का अखंड पाठ विधि विधान के साथ आचार्य पंडित अजय भट्ट के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ, जजमान श्री सुनील गुप्ता ने संकल्प के साथ नवग्रह पूजन अखंड ज्योत स्थापना के साथ पठन आरंभ किया भक्तजन 24 घंटे तक अनवरत दिन-रात प्रभु भूत भावन भोलेनाथ की शरण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र भगवान के महा चरित्र श्री रामचरितमानस का पठन करेंगे मंदिर प्रभारी श्री सुनील गुप्ता ठेकेदार ने बताया कि मेरे स्वर्गीय पिता श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता भगवान शिव के अनन्य भक्त थे एवं मेरी माता श्री मां जगदंबा की अनन्य भक्त थी मेरे बाल्य काल के समय पिताजी ने सनातनी भक्तों की एक बहुत बड़ी टीम बना रखी थी, और उसी के माध्यम से विभिन्न आयोजन किया करते थे, उसी कड़ी में रामचरितमानस का पाठ भी है, मेरी माता श्री उन्होंने नगर में महिलाओं की एक टीम खड़ी कर रखी थी,

और उन सभी महिलाओं को साथ में लेकर नवदुर्गा मंदिर पर माता जी की आराधना भजन कीर्तन के साथ किया करती थी,

आज मैं भूत भावन भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा एवं पितृ जनों के आशीर्वाद से इस महान कार्य को अखंड रूप से करते आ रहा हूं,

और नगर के सनातनी भक्तों का साथ बना रहा तो आगे भी इसी तरह  भगवान भोलेनाथ की शरण में अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ इसी तरह चलता रहेगा, आज इस पतित पावन अवसर पर भूत भावन भगवान भोलेनाथ से मेरी यही मनोकामना है, कि सरदारपुर नगर आपकी कृपा पाकर दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करें,

और सभी नगर वासियों को आरोग्य प्राप्त हो,

मैं नगर के भक्तों से धार्मिक आवाहन करता हूं,

कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस महान प्राचीन धार्मिक कार्यक्रम सम्मिलित होकर,

रामचरितमानस का पठन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।