जनसुनवाई में 98 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 20 जनवरी। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर मिशा सिंह ने कलेक्टर कक्ष में अधिक समय से लंबित आवेदनो पर सुनवाई की एवं कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदको को सुना एवं आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदिका कंचन बाई पति कनीराम निवासी रोला तहसील जावरा ने पंचायत द्वारा दिये गये आवासीय पट्टे पर प्रतिप्रार्थी द्वारा अवैध रूप से कब्जे करने के संबंध में आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।
आवेदिका गुड्डी पति राम भरोसे निवासी डोसीगांव ने बताया कि उनके और पति के द्वारा मल्टी ली गई थी और दोनों का बीमा भी करवाया था। पति की मृत्यु के पश्चात मल्टी की शेष राशि माफ हो जानी थी। आवेदिका ने मल्टी की शेष राशि माफ करवाने हेतु आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक मोहन निवासी ग्राम बडावदा ने नव निर्मित कुए के बारिश के कारण गिरने पर नुकसान के मुआवजे के संबंध में आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया है। आवेदक अशोकदास निवासी कल्याण नगर रतलाम ने कैंसर पीड़ित पत्नी के ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु नगर निगम रतलाम को निर्देशित किया गया। आवेदिका आईशा कुरैशी पिता अब्दुल लतीफ निवासी लोहा बिल्डिंग रतलाम ने प्रतिपार्थी किराएदार द्वारा आवेदिका के मकान का किराया नहीं देने तथा आवेदिका के मकान को रिक्त नहीं करने, लड़ाई झगड़ा करने के संबंध में आवेदन दिया। कार्रवाई हेतु एसडीएम रतलाम शहर को निर्देशित किया गया।