इंदौर। लघु उद्योग भारती इंदौर द्वारा *मालवा उद्यमी सम्मेलन एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव* 9 मार्च को इंदौर स्थित एसजीएसआईटीएस कॉलेज के सिलवेरिया हॉल में आयोजित किया जाना है।।
मालवा उद्यमी सम्मेलन एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप के साथ अध्यक्षता करेंगे मध्य प्रदेश सरकार के *सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग सचिव श्री पी नरहरि।
विशिष्ट अतिथि होंगे सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग डायरेक्टर श्रीमान रोहित सिंह, मध्य प्रदेश सरकार एवं लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमान राजेश मिश्रा जी
कार्यक्रम 9 मार्च शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से इंदौर स्थित एसजीएसआईटीएस के सिलवेरिया हॉल में आयोजित किया जा रहा है।।
इस कार्यक्रम में इंदौर के सभी उद्योगपति आमंत्रित है साथ ही स्टार्टअप कॉन्क्लेव में रुचि रखने वाले यंग एंटरप्रेन्योर्स भी काफी संख्या में उपस्थित रहेंगे
मंत्री श्रीमान चैतन्य काश्यप एमएसएमई मंत्री सभा में इंदौर के सभी उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे एवं मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि एमएसएमई के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे
श्रीमान चैतन्य काश्यप , मंत्री एमएसएमई पदभार ग्रहण करने के बाद 9 तारीख को सुबह 11:00 बजे इंदौर की प्रथम यात्रा पर लघु उद्योग भारती इंदौर के आमंत्रण पर इंदौर आ रहे रहे हैं।
स्टार्टअप कांक्लेव का आयोजन लघु उद्योग भारती द्वारा 9 मार्च को 11 बजे से इंदौर स्थित सिलवेरिया हॉल, SGSITS कॉलेज, 23 पार्क रोड पर किया जा रहा है।।
कार्यक्रम की व्यापक तौयेरियों के लिए आज लघु उद्योग भारती की सातों इकाई के अध्यक्ष एवं सचिव पोलो ग्राउंड स्थित पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता जी के फैक्ट्री पर एकत्रित हुए एवम कार्यक्रम की पूर्व तैयारी की गई
तैयारी बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवनारायण शर्मा जी एवं विनीत जैन ने मार्गदर्शन दिया एवं तैयारी के लिए जवाबदारियां सभी सातों इकाई के अध्यक्ष एवं सचिव को दी गई।।



