केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली द्वारा इंदौर की नगर इकाई में श्रीमती एकता मेहता को मार्गदर्शन एवं सलाहकार समिति में

केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली द्वारा इंदौर की नगर इकाई में श्रीमती एकता मेहता को मार्गदर्शन एवं सलाहकार समिति में लिया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान और इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ, संतोष वाधवानी जी के अनुशंसा पर हूंई उक्त नियुक्ति

इंदौर। केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर की जानी-मानी समाजसेवी का श्रीमती एकता मेहता जी को केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की मार्गदर्शन एवं सलाहकार समिति में मनोनीत किया गया

श्री वाधवानी ने यह भी बताया कि श्रीमती एकता मेहता कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई है
उनके द्वारा जनहित में किया जा रहे हैं कार्यों के कारण संगठन ने उन्हें उक्तदायित्व से नवाजा है

उन्हें कई सामाजिक संगठनों एवं राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी शुभकामनाएं देने वालों में विशेष रूप से इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी जी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी, विशाल गिद्ववानी, डॉ संतोष वाधवानी, गगनदीप सिंह भाटिया, पवन कुकरेजा, सुश्री रोशनी शर्मा, पंकज पुरोहित, अरुण वलवानी, एवं संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की