*मोबाईल फोन स्नैचर एवं लूट व चोरी के मोबाईल खरीदने वाले सहित 3 शातिर बदमाशों को, लूट व चोरी किये हुए 21 मोबाईल फोन सहित पुलिस ने लिया गिरफ्त में।*
इन्दौर । शहर में चोरी, नकबजनी, लूट मोबाइल/चेन स्नैचिंग आदि वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है
भँवरकुआं थाना क्षेत्र में दिनांक 11/01/2024 की रात्री में कुशवाह का बगीचा पिपलियाराव इन्दौर में छात्र के साथ हुई मोबाईल फोन लूट में हुई थी। फरियादी के मोबाईल लूट की रिपोर्ट पर थाना भँवरकुआं में अप.धारा 392 भा.द.वि. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त स्नैचिंग की घटनाओं पर प्रभारी पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आदित्य मिश्रा व्दारा मोबाईल स्नैचरों की पहचान कर शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा थाना प्रभारी थाना भँवरकुआं राजकुमार यादव को प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया था ।
थाना प्रभारी भँवरकआं द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर घटना में आये हुलिये के बदमाशो व मोटरसाईकल की पतारसी हेतु लगाया, पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटना में आये हुलिये के बदमाशो की तलाश शुरु की जिसमें घटना स्थल के आसपास व आने जाने के रास्तो में लगे सीसीटीवी कैमरो फुटैज खंगाले तथा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणाम स्वरुप घटना में आये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते पुलिस टीम ने संदिग्ध बदमाशो को पकड़ा जिनकी पहचान *1- मनीष डावर उम्र 19 साल निवासी भीकनगांव जिला खरगोन हाल निवास गडबडी पुल के पास राजेन्द्र नगर इन्दौर, 2- प्रकाश अखाडे उम्र 19 साल निवासी गोकुल नगर कनाडिया इन्दौर, व 3- अनिल अखाडे उम्र 33 साल निवासी गोकुल नगर कनाडिया इन्दौर* के रुप में हुई। पुलिस ने पतारसी कर तीनों को गिरफ्त में लिया।
पुलिस द्वारा मोबाईल स्नैचरो से पूछताछ में एक अन्य साथी *जोनू निवासी मार्तंड नगर राजेंद्र नगर इन्दौर* जो कि मोबाईल लूट की घटनाओ में शामील था के बारे में बताया, जिसकी तलाश करते वर्तमान में फरार हो गया है ।
गिरफ्तार बदमाशो से पूछताछ में लूट व चोरी किये ब्रांडेड कम्पनियो 21 मोबाईल फोन कीमती करीबन 5 लाख के जप्त किये है। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है । जिनसे ओर भी घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है ।
आरोपी आदतन अपराधी है, जिनमे आरोपी प्रकाश अखाडे थाना राजेन्द्र का लिस्टेट बदमाश जिसके विरुद्ध लूट, नकबजनी व चोरी के कुल 30 अपराधिक प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी अनिल अखाडे के विरुद्ध भी पूर्व में चोरी व मारपीट के कुल 6 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
थाना प्रभारी भँवरकुआं निरी. राजकुमार यादव, उनि. नीलमणि ठाकुर, उनि. बी.आर. देवरे, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. कमलेश चोरे, आर. दीपक रघुवंशी, आर. विनीत ठाकुर, आर. शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आर. संदीप बाडुक्या, की सहरानीय भूमिका रही ।



