*देश में पहली बार दो दिनी ब्यूटी ग्लोबल फोरम 8 जनवरी से*
*10 देशों के विशेषज्ञ होंगे आयोजन में शामिल*
*इन्दौर।* शहर में अगामी दो दिन के लिए एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसके माध्यम से ब्यूटी एजुकेशन की दुनिया में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा को समकक्ष लाने का प्रयास किया जा रहा है। एशिया में पहली बार हो रहे ब्यूटी ग्लोबल फोरम में जानकारी साझा करने दुनियाभर के विशेषज्ञ शहर आ रहे हैं। 8 और 9 जनवरी को होटल मैरिएट में हो रहे इस आयोजन में 10 विषयों पर विशेषज्ञ आधुनिक तकनीक की जानकारी देंगे ताकि यहां के एक्सपर्ट भी और बेहतर कार्य कर ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन कर सकें। इंस्टीट्यूट ऑफ हेयर ड्रेसिंग एंड ब्यूटिशयिन आईएचबी एजुकेशन इंडिया की डायरेक्टर उन्नती सिंह बताती हैं कि यह आयोजन आईएचबी द्वारा पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है और उसके लिए इंदौर को चुना गया है। इसके अलावा श्रीलंका से आईएचबी की फाउंडर एंड डायरेक्टर नैना करूणारत्ने भी विशेष तौर पर यहां आ रही हैं। दो दिवसीय इस आयोजन में हेयर कट एंड कलर व लांग हेयर स्टाइलिंग के बारे में स्वीडन से आरहे जोकिम रूस और स्टाक होम ओलिजिया आ रहे हैं। मेकअप के गुर बताने के लिए डोमीनिक रोबॉट्स और बेन आ रहे हैं। बारबरिंग विषय पर भी यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है जो कि पहली बार हो रही है। बार्बर के प्रोफेशन को और भी खास व बेहतर बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वर्कशॉप के लिए आयरलैंड से बारबरिंग टेक्निक एक्सपर्ट पॉल मेक आ रहे हैं। इनोवेटिव नेल्स के बारे में हंगरी से आ रही बारबरा उजवारे जानकारी देंगी। स्कीन टॉपिक पर श्रीलंका से डाॅ. शौनिका जानकारी देने यहां आ रही हैं। साथ ही 9 जनवरी को गाला हेयर एंड मेकअप शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शहर के 50 से भी अधिल मोडल रेम्प वॉक करेंगे जिसमे अंतराष्ट्रीय आर्टिस्ट अपना क्रिएशन प्रेजेंट करेंगे। इस आयोजन में इंदौर के सहयोगी के रूप में इंदौर ब्यूटी एसोसिएशन, इंदौर हेयर एसोसिएशन, एमपी ब्यूटी एसोसिएशन, सेन समाज, इंदौर डिस्टीब्यूटर एसोसिएशन, मोयरा सरिया, जान्हवी ज्वेलरी, हाउस ऑफ इंडस सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।