सरदारपुर विधानसभा में, भाजपा के लिए (भीतर घात) को साधना बड़ी चुनौती?

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल का चुनावी घूमता आईना………

धर्मेंद्र श्रीवास्तव, 🖋🖋

भौगोलिक दृष्टि से शानदार सरदारपुर विधानसभा को साधना धार लोकसभा की अन्य विधानसभाओं से काफी सरल है किंतु पिछले चुनाव की तरह ही सरदारपुर विधानसभा में इस बार भी भाजपा में भीतर घात की संभावनाएं बलवती है जहां कांग्रेस में कोई अन्य कार्यकर्ता टिकट के दौड़ में नहीं था और उजागर भी नहीं हुआ वही लगभग 10 से 11 कार्य करता इस बार पुनः भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में टिकट की दौड़ में थे और सभी को किनारे करके पार्टी ने एक बार पुनः भाजपा के पिछली बार के विजय प्रत्याशी वेल सिंह भूरिया पर विश्वास जताकर उन्हें अधिकृत किया है 2018 में उनका टिकट काटकर संजय बघेल को टिकट दिया गया था किंतु वह भी भीतर घात की बलि चढ़ गए थे इस बार पुुन: चौपला चौराहा पर चर्चा का विषय है कि पिछली बार संजय बघेल भीतर घाट के शिकार हुए थे इस बार वेल सिंह भूरिया भीतर घात के शिकार हो सकते हैं जहां एक ओर लाडली बहन योजना महिला मतदाताओं की ओर से भारतीय जनता पार्टी को शत प्रतिशत मत प्राप्त होने की संभावनाएं दृष्टिपात कर रही है वहीं दूसरी और भीतर घात के बलवती होने की संभावना भाजपा का गणित बिगाड़ सकती है वहीं कांग्रेस की स्थिति सरदारपुर विधानसभा की लगभग सभी पंचायत के मज़रों एवम टोलो में मजबूत बनी हुई है भाजपा को अपनी रणनीति को और मजबूत बनाते हुए भाजपा के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को साधना होगा और इन्हें चुनावी प्रचार प्रसार के समय किन्हीं अन्य जिलों में भेज कर सार्थक रणनीति को तैयार करना होगा वहीं पुरूष मतदाताओं में शासकीय सेवाओं में संलग्न मतदाताओं के परिवार में भी पुरानी पेंशन को लेकर वर्तमान सरकार की ओर से कोई सार्थक कदम न उठाए जाने के कारण भयंकर क्रोध है जो उन्हें विपक्ष की ओर वोट करने को आकर्षित कर सकता है वही सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रताप ग्रेवाल का नेतृत्व मौन धारण कर राजनीति करने में विश्वास रखता है तो दूसरी ओर वेल हो भूरिया बड़ बड़बोले के शिकार है देखना है इस बार सरदारपुर विधानसभा में राजनीति का उट किस करवट बैठता है!

जनहित में……

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल का क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं से आवाहन मतदाता घरों से निकले और शत प्रतिशत मतदान करें……..