अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ….. महान धार्मिक आयोजन का 26 वां वर्ष…. श्रावण माह की पतित पावन बेला पर, बरसेगी श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा,

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट-:

श्री रामचरितमानस अखंड पाठ विशाल एवं भव्य 26 वे वर्ष में प्रवेश,

(आयोजन स्थल श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी धाम सरदारपुर)

आयोजन दिनांक-: 05/08/2023

शुभ तिथि श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्थी

वार शनिवार,

श्री राम दरबार चौकी स्थापना एवं षोडशोपचार के साथ श्री रामचरित मानस पारायण होगा आरंभ,

विशेष-:  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चमेली के तेल से महा रुद्राभिषेक (1100 रुद्राक्ष) को सिद्ध करके किया जाएगा भक्तों में वितरित,

एवं अन्य पदार्थों जैसे दूध, दही, गन्ने का रस एवं माही के जल से भी होगा श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज का अभिषेक,

दिनांक-: 06/08/2023

वार रविवार

तिथि श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी,

श्री रामचरितमानस पठन पूर्णाहुति, दशांश हवन महा आरती के साथ रुचिकर व्यंजनों के भोग के साथ संगत और पंगत का आनंद के साथ भक्तजन लेंगे रसास्वादन,

विशेष सानिध्य-: पातालवासी श्री वासुकी नाग महाराज,

एवं आशापुरा मा भोपावर का रहेगा,

कलिकाल में श्री राम नाम का है विशेष महात्म्य,

सावन मास में की जाने वाली राम भक्ति का भक्तों को मिलता है,

हजार गुना फल. . ..

समस्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य पंडित धर्मेंद्र शर्मा के आचार्यत्व में होंगे संपन्न,

आयोजक मनीष बाबा श्रीवास्तव ने बताया कि,

अत्यंत धार्मिक भाव से सराबोर होते हुए 26 वर्ष में प्रवेश कर…..

महान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है,

भक्तजनों से अनुरोध है,

कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राम भक्ति में लीन होकर श्री हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं इस वर्ष रुद्राभिषेक के माध्यम से रुद्राक्ष भी सिद्ध किए जा रहे हैं और रविवार को महा पूर्णाहुति के पश्चात पधारे भक्तों को रुद्राक्ष एवं श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिकृति भेंट की जाएगी,

इस महान धार्मिक आयोजन में पधार कर भक्तजन अपने जीवन को धन्य बनाएं वही पूर्व जमीदार परिवार से पूर्व क्रिकेटर कमल चौधरी ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह महान धार्मिक आयोजन आयोजित है, भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राम भक्ति के इस विशाल कार्यक्रम में सम्मिलित होवे….

श्री रामचरितमानस का पठन करें और अपने जीवन को धन्य बनावे!