धार्मिक समाचार-: धर्मेंद्र श्रीवास्तव….
सरदारपुर क्षेत्र का महान धार्मिक आयोजन…..
पाठ पारायण-: अखंड श्रीरामचरितमानस…..
धार्मिक स्वाभिमान के साथ 26 वे वर्ष में प्रवेश करते हुए श्रावण मास, पुरुषोत्तम मास,
दिनांक 5 अगस्त 2023 शनिवार प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज की की शरण पाकर दिव्य योग के साथ प्रारंभ होकर,
दिनांक 6 अगस्त रविवार को,
श्री हनुमान जी महाराज की महा आरती,
श्री राम की महा आरती एवं हवन पूजन के साथ होगा निर्विघ्न संपन्न होगा स्वादिष्ट व्यंजनों के नैवेद्य के साथ होगी,
पंगत के साथ श्री राम भक्तों की संगत,
पूर्व जमीदार परिवार से क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेटर कमल किशोर चौधरी ने बताया कि,
इस वर्ष भी पूर्ण भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा,
भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस महान धार्मिक भक्ति कार्यक्रम को सफल बनावे और अपने जीवन को धन्य बनावे,
वही कार्यक्रम आयोजक मनीष (बाबा) श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राम भक्तों के मान सम्मान के साथ पूर्ण भक्ति भाव से अखंड श्रीरामचरितमानस पठन होगा,
श्री पद्म पुराण, स्कंद पुराण,
श्री हरि पुराण के मतानुसार अधिक मास, पुरुषोत्तम मास में,
हनुमान जी के निकट उनके सानिध्य में राम नाम कीर्तन एवं मानस पठन का पारायण के माध्यम से लय एवं ताल के साथ मधुर स्वर में पाठ करने से मनुष्य जीवन धन्य होकर समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है,
इस वर्ष 26 वर्ष में प्रवेश करते हुए,
यह भव्य धार्मिक आयोजन आयोजित हो रहा है,
भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने जीवन को धन्य बनाएं,
कलयुग केवल नाम अधारा ,
जपत जपत भव सिंधु पारा,
निर्मल मन जन सो मोहि पावा,
मोहि कपट छल छिद्र न पावा,