भितरघात से बाहर निकले बिना, सदरपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराना असंभव है! ? ! (मध्यप्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल से) धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले……

विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर का राजनीतिक आईना………

प्रताप का प्रताप मजरो एवं ग्राम में है प्रभावी……..

जनसंख्या एवं मतदाताओं के आधार पर बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायत-:

राजोद, लाबरिया ,बरमंडल, दसाई, अमझेरा, रिंगनोद, सहित मतदाता बाहुल्य पंचायतें कहीं ना कहीं पंचायत स्थल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में,

मतदाताओं का रुझान बनता दिखाई दे रहा है,

(आज यदि चुनाव हुए तो)

अधिकांश पंचायत एवं उनके मजरे सशक्त तरीके से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रताप से प्रभावित होते दिखाई दे रहे है,

वही विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगभग 10 से 12 प्रत्याशी टिकट प्राप्ति की होड़ में लगे हुए हैं,

इन प्रत्याशियों में से किसी को यदि अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर भी दिया जाता है ,तो इनमें राजनैतिक कूटनीति के अभाव के साथ-साथ सशक्त राजनीतिक अनुभव की कमी दिखाई देती है,

वही कांग्रेस में , भी दहाई के अंकों में कांग्रेस कार्यकर्ता टिकट की दौड़ में अपने-अपने आकाओं की शरण में शरणागत होते दिखाई दे रहे हैं किंतु पार्टी स्तर पर यह अपनी प्रभावी पकड़ नहीं बना पा रहे हैं और क्षेत्र में इनकी पकड़ भी युवा विधायक प्रताप ग्रेवाल की तरह सशक्त नहीं है,

क्षेत्र के मतदाताओं से जब जमीनी स्तर पर चर्चा की गई तो मतदाताओं ने अपने विचार रखते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सत्य सनातन धर्म का मुख्य बिंदु अयोध्या जो पिछले 500 वर्षों से अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा की बाट जो रहा था, भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की ओर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है और 2024 में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर रामलला, भव्य शिखर एवं सभा मंडप युक्त मंदिर में अपनी जन्म भूमि पर विराजित हो जाएंगे जो कहीं ना कहीं

सत्य सनातन धर्म के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव का विषय है,

सत्य सनातन धर्म के अनुयायियों का 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहना है, कि प्रत्याशी कोई भी हो हमारा वोट केवल कमल को हीं इन मतदाताओं का प्रतिशत विधानसभा में देखा जाएगा तो प्रतिशत में लगभग कम ही है, पार्टी के प्रति समर्पित मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र में यदि संघ से समर्थित कोई प्रत्याशी  को पार्टी प्रत्याशी घोषित करती है तो जमीनी स्तर पर संघ अपनी पकड़ को और मजबूत बनाकर विधानसभा विजय का मार्ग प्रशस्त कर सकता है?

लगभग (100 ग्राम पंचायतों)

को अपने में समाहित किए यह विधानसभा जिसमें , कुछ-कुछ ग्राम पंचायतों की स्थिति भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिखाई दे रही है किंतु लगभग अधिक से अधिक ग्रामों के मतदाताओं का रुझान कांग्रेस में कम (विधायक प्रताप ग्रेवाल) में अधिक दिखाई दे रहा है,

“मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल”

ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों मे , मतदाताओं से डोर टू डोर चर्चा की तो पता चला कि, कांग्रेश पार्टी की रीति नीति को लेकर मतदाता असंतुष्ट दिखाई दिए, किंतु ग्रेवाल की कार्यशैली को लेकर उनमें उनके प्रति विश्वास दिखाई दिया, हमारे प्रतिनिधियों ने जब मतदाताओं की नब्ज टटोलते हुए उनसे भारतीय जनता पार्टी को लेकर उसका प्रभावी पक्ष जानना चाहा तो एक बात निकल कर आई की पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी कोई भी हो भारतीय जनता पार्टी सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में……

2023 के विधानसभा चुनाव में

भितरघात की संभावनाएं अधिक बलवती रहेगी!