इंदौर – आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार *हर घर तिरंगा अभियान* का आयोजन किया जाना है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों आदि के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.08.22 को थाना प्रभारी सदर बाजार श्री सुनील श्रीवास्तव ने थाने का बल, नगर सुरक्षा समिति सदस्यों एवं क्षेत्र के नागरिकों के साथ लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं इस तिरंगा अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें इसके लिए एक जागरूकता रैली तिरंगा हाथों में लेकर पूरे जोश उत्साह के निकाली गई।
अभियान के तहत एक अन्य कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री सतीश द्विवेदी द्वारा थाने पर नगर सुरक्षा समिति सदस्यों एवं थाना स्टाफ को तिरंगे का महत्व एवं इसके बारे में जानकारी दी गई तथा सभी से कहा कि, इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसके लिए हम हर संभव प्रयास करें।