जानापाव में परशुरामजी के मंदिर के जीर्णोद्धार, गौशाला और संत निवास के निर्माण में पूरी मदद – कमलनाथ

इंदौर,  । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ब्राह्मण संगठनों को आश्वस्त किया है कि जानापाल स्थित ब्रह्म तीर्थ और भगवान परशुराम की जन्म स्थली पर उनके मंदिर का जीर्णोद्धार एवं गौशाला तथा संत निवास के निर्माण की मांग पर कांग्रेस संगठन पूरी गंभीरता से मंथन करेगा और जानापाव को एक तीर्थ स्थल के रूप में और अधिक विस्तार प्रदान करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज के श्रेष्ठि वर्ग का सम्मान किया है।

      कमलनाथ आज सुबह भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव पहुंचे और वहां परशुराम के मंदिर में अभिषेक एवं पूजा-पाठ के बाद परशुराम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की सुश्री नेहा शर्मा एवं गायत्री तिवारी के साथ पूर्व विधायक अश्विन जोशी, विधायक संजय शुक्ला, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे, हंसदास मठ के पं.पवनदास शर्मा एवं अन्य ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान जब उन्हें जानापाव में भगवान परशुराम के मंदिर के जीर्णोद्धार, गौशाला एवं संत निवास आदि के निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित ही भगवान परशुराम हम सबके आराध्य हैं औऱ कांग्रेस ने हमेशा समाज के ब्राह्मण एवं अन्य श्रेष्ठि वर्गों का सम्मान ही किया है। इन मांगों पर कांग्रेस संगठन पूरी गंभीरता से विचार करेगा और जानापाव को एक राष्ट्रीय स्तर के तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता चंदू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, एकांत वानखेड़े तथा ग्रामीण अंचलों के पंच-सरपंच भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने कमलनाथ का जोशीला स्वागत किया। परशुराम महासभा की ओर से पं. गोविंद शर्मा एवं पं. संजय मिश्रा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।