आयुक्त इंदौर ने ‘‘अनावश्यक हॉर्न ना बजायें’’ जन जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

पुलिस आयुक्त इंदौर ने ‘‘अनावश्यक हॉर्न ना बजायें’’ जन जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ
इंदौर – कई वाहन चालक गलत आदत, बेचैनी, बेवजह की जल्दबाजी के चलते अनावश्यक हॉर्न बजाते है, जिससे अन्य सड़क उपयोगकर्ता को मानसिक कष्ट भी होता है। तेज ध्वनि की वजह से चिड़चिड़ापन, हाई ब्लड प्रेशर और कई बार तो दिल की बीमारियों के भी बढ़ने का खतरा रहता है। इतना ही नहीं गाड़ियों की तेज ध्वनि आंशिक बहरे पन का कारण भी बन जाती है। वाहन चालक अनावशयक हॉर्न ना बजायें और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को मानसिक कष्ट ना हो इस उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस, इंदौर द्वारा *”अनावश्यक हॉर्न ना बजायें”* जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।