आरोपियों के कब्जे से 06 धारदार चाकू, 01 पेचकस, 01 लोहे की टामी, 01 प्लायर एवं 10 चोरी के दोपहिया वाहन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) जप्त

 

इंदौर -पुलिस आयुक्त नगरीय श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, आदि की रोकथाम एवं लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है ।

कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को *मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के चोइथराम मंडी के पास कचरा संयंत्र के पीछे सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल पर कुछ लोग हथियार के साथ डकैती डालने की नियत से खड़े हैं ।* जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के *आरोपियों (1). पवन जसोदिया उर्फ रवि पिता जगदीश जसोदिया परमार निवासी- ग्राम टिगरिया बादशाह बाणगंगा इन्दौर (2.) अर्जुन पिता सुरेश राठौर निवासी- ग्राम आम्बा चन्दन भोले बिहार कॉलौनी चमार मोहल्ला किशनगंज इन्दौर (3.) प्रथम पिता जितेन्द्र सामंत निवासी- श्रृष्टि पैलेस छोटा बांगडदा रोड इन्दौर(4.) जीत उर्फ जीतू लुहार पिता जगदीश नि. इन्द्रजीत नगर तेजपुर गडबडी पुलिया राजेन्द्र नगर इन्दौर इन्दौर (5.) दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू अंजले पिता ओमप्रकाश नि. गली न. 1 शांति नगर मुसाखेडी, इन्दौर (6.) दीपक पिता रामु राठौर नि. देवगुराडिया आईडिया मल्टी इंदौर* को पकडा । आरोपी के पास मिले हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोइथराम मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने को योजना बनाना स्वीकार किया ।

*आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 06 धारदार चाकू, 01 प्लायर, 01 टॉमी, 01 पेचकस एवं चोरी की 03 दोपहिया वाहन जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर में अपराध धारा 399, 402, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* *न्यायलय से रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा इंदौर जिले सहित आसपास के क्षेत्रो से पूर्व मे चोरी किए गये 07 दोपहिया वाहन और बरामद कर प्रकरण में कुल 10 दोपहिया वाहन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।