मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल जिला ब्यूरो कार्यालय धार की रिपोर्ट-:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वे स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष में 75 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अभाविप द्वारा 9 जुलाई को गायत्री मंदिर में सरस्वती माता , भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी का पूजन कर पुष्प अर्पण किए,
कार्यक्रम में चंद्रशेखर कामदार , निखिल कमेडिया, कार्तिक, विनीत , नमन , प्रिंस , मन , अंकित , आयुष , भावेश कपिल , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी अभाविप नगर अध्यक्ष कोशिक व्यास द्वारा दी गई ।