गायत्री परिवार से जुड़े विद्युत मंडल के महेश चन्द्र गोयल सेवानिवृत्त हुए


रतलाम। मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) के जिला अध्यक्ष श्री संजय कुमार वोहरा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि फेडरेशन के *वृत्त सचिव तथा विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्या, रतलाम के पूर्व संचालक *श्री महेश चन्द्र गोयल* अपनी अधिवार्षिकी सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण कर सेवा से सेवानिवृत हो रहे है, आप भंडार संभाग में
कार्यालय सहायक श्रेणी 2 के पद पर पदस्थ थे ।
आप गायत्री परिवार से भी जुड़े हुए है, आपके द्वारा प्रतिदिन 80 फिट रोड, रत्नपूरी पर अति अल्प शुल्क पर प्रात 5.30 बजे से आवला – निम – गौमूत्र तथा अन्य स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक ज्यूस का वितरण किया जाता है, जिससे अनेक लोग प्रतिदिन लाभान्वित होते है । साथ ही अनेक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर भी समय समय पर आपके द्वारा लगाए जाते रहे है । आप समाज सेवा के साथ ही विभाग में भी काफी सक्रिय रहे है, मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) तथा संस्था द्वारा पावर हाउस प्रांगण स्थित श्रम कल्याण केंद्र सायंकाल 4.50 बजे सम्मानित कर बिदाई दी जायेगी ।