भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल का न्यू गायत्री, कल्पना एवं भाग्यलक्ष्मी में हुआ भव्य स्वागत

इंदौर, । वार्ड 21 के भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल ने न्यू गायत्री नगर, कल्पना नगर, भाग्यलक्ष्मी कालोनी, जनकपुरी सहित आसपास के क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर भाजपा शासित नगर निगम और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा दिया। इस दौरान सभी क्षेत्रो में गोयल को कहीं साफा बांधकर तो कहीं आरती उतारकर उनकी अगवानी की गई। क्षेत्र के मतदाताओं ने कहा कि गणेश गोयल जैसा कर्मठ, बेदाग और 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहने वाला प्रत्याशी ही इस वार्ड के पिछड़ेपन को दूर करेगा। गोयल ने भी आश्वस्त किया कि वे पिछले 15 वर्षों से चली आ रही अपनी सेवा की परंपरा से कभी पीछे नहीं हटेंगे और परिवारजनों के रूप में वार्ड की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान सरिता कुशवाह, संगीता विश्वकर्मा, राधा राठौर, छाया सक्सेना, मंजू यादव, अर्चना गोगेरिया, रामकली तोमर, उमाशंकर तरेटिया, हेमराज वाडिया, संदेश चौबे, विनय हार्डिया, प्रदीप जोशी, राहुल प्रजापति, मनोहर ठाकुर, अजय द्विवेदी ओम सांईराम सहित क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रहे। वार्ड में अब पूरी तरह माहौल भाजपा के पक्ष में बन गया है। भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बातचीत की, उनके कुशल क्षेम पूछे और नन्हे-मुन्ने बच्चों को दुलारा भी। इस दौरान लगभग सभी घरों में उन्हें विजयश्री का तिलक लगाकर आरती उतारी गई।