इंदौर, । वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल को आज पारसी मोहल्ला, साक्षी अपार्टमेंट, गली नंबर 8 और 9, मुरली मनोहर मंदिर, फ्रेंड्स क्लब चौराहा, रामद्वारा गली नंबर 3, छावनी मेनरोड, छावनी चौराहा एवं आसपास के क्षेत्रों में नागरिकों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला। वे सुबह छावनी थाने के सामने स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर से पारसी मोहल्ला गली नंबर 1 से गली नं. 8 और 9 होते हुए रामद्वारा और छावनी मेनरोड होते हुए छावनी चौराहे तक पहुंचे, जहां घर-घऱ में उनका आत्मीय स्वागत हुआ। लोगों ने घरों में बुलाकर उनकी आरती उतारी, साफे बांधे और तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनके साथ चुनाव प्रभारी गोविंद सिंघल, मंडल अध्यक्ष रितेश वीरांग, चुनाव संचालक धर्मेश बबलू मित्तल, भारत मथुरावाला, जगदीश अग्रवाल, मोहन पंडित, आशीष दुबे, घनश्याम व्यास, मधुबाला बैस, श्वेता सोनकर, ममता सोनकर, विनोद शर्मा, प्रदीप गढ़वाल, आशीष दुबे, निखिल हार्डिया, संतोष विरांग, मयूरेश गर्ग सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के रहवासी शामिल थे। नुक्कड़ सभाओं में मृदुल अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आकाश विजयवर्गीय चाहते हैं कि यह वार्ड शहर का सबसे व्यवस्थित और सुंदर वार्ड बने। स्मार्ट सिटी के अनुरूप उनके सपनों का वार्ड बनाने के लिए भाजपा को जिताने की जरुरत है। भाजपा को दिया गया वोट विकास के लिए होगा।