इंदौर,। वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने आज जानकी नगर, जानकी नगर एनेक्स एवं जानकी नगर एक्सटेंशन तथा पंचवटी जैसे क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से स्नेह और समर्थन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वार्ड 63 के चौतरफा विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाना वक्त की मांग है। स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए और अपने इस वार्ड की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए भाजपा को दिया गया एक-एक वोट मूल्यवान होगा। जनसंपर्क के दौरान मृदुल अग्रवाल को घर-घर से बेटे और भाई जैसा आत्मीय स्नेह एवं समर्थन मिला। चुनाव प्रभारी गोविंद सिंघल एवं चुनाव संचालक बबलू मित्तल ने बताया कि इस दौरान उनके साथ आदित्य दीक्षित, विनोद शर्मा, संजय अग्रवाल हाइवे, पूर्व पार्षद अनिल बिंदल, सुनील मालवीय, खूबचंद कटारिया, संजय धन्नालाल गोयल, धर्मेन्द्र खंडेलवाल, लोकेश मालवीय, सुनील बड़गोंदा, रमेश शर्मा, सुरेश नवाल, राजेश अग्रवाल, नरेन्द्रसिंह चौहान, सत्यनारायण श्रीवास्तव, शारदा खंडेलवाल, अमितल मित्तल सहित वार्ड के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मतदाता मौजूद थे। मृदुल अग्रवाल के समर्थन में युवाओँ और महिलाओं की अलग-अलग टीमें भी वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित जनसंपर्क में जुटी हुई है।