प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर गाँव तक पहुँचाने के लिए बनाया गया एक संगठन

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर गाँव तक पहुँचाने के लिए बनाया गया एक संगठन*

इंदौर । देखने में आता है,केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनायें आम जनता तक नहीं पहुँच पातीं जिसे देखते हुए एक संगठन बनाया गया इस संगठन का मुख्य उद्देदश है जन जागरूकता व जन कल्याण यह संगठन 2014 से मोदी ब्रिगेड के नाम से चलाया जा रहा है।
इस संगठन का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत आदित्य पूरी द्वारा किया जा रहा है।

श्री श्री श्री 1008 श्री महा मंडलेश्वर बाबा राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री आदित्य पूरी (राजा भैया)का मानना है मोदी जी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जनता तक पहुँचे ताकि देश का विकास हो सके,देखने में आता है कई बार सभी योजनाएं होते हुए भी जनता उनका लाभ नहीं उठा पाती और व्यक्ति परेशान होता रहता है।

गाँव में अधिकतर परेशानी पानी, नाली व कचरे की आती है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था परंतु कर्मचारी अपना कार्य और योजनाएं जानते हुए भी अपना कर्म ध्यान पूर्वक नहीं करते और कई बार पार्षद भी अपने गाँव के विकास कार्य पूर्ण नहीं कर पाते ऐसे में परेशान होती है सामान्य जनता।
इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए हर राज्य में मोदी ब्रेगडे टीम तैयार की जा रही है जो जनता के हित के लिए कार्य करेगी,उनकी परेशानियाँ सुनेगी,जल्द से जल्द जनता को लाभ पहुँचाएगी।
शहर की छोटी से छोटी बस्ती व गाँव के हर घर तक पहुँचेगी अब केंद्रीय सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा।
प्रदेश के सभी वरिष्ठ समाज सेवियों को किया जा रहा है इस कार्य के लिए नियुक्त।
सरकारी सभी कार्यालयों को दी जाएगी सूचना।
देश के कल्याण के लिए हर बस्ती में नियुक्त किये जायेंगे बस्ती पहरेदार सभी पहरेदारों की होगी ट्रेनिंग।
हर बस्ती में होगा मोदी ब्रेगडे पद अधिकारियों द्वारा अंकेक्षण।

मोदी ब्रिगेड में मध्यप्रदेश जन कल्याण एवं जागरूकता के लिए नियुक्त किये गए इंदौर संभाग से तीन वरिष्ठ समाज सेवी जिन्हें प्रदेश की सौंपी गई कार्य प्रणाली।

प्रदेश सचिव सुश्री शालिनी रमानी,
प्रदेश सचिव एडवोकेट वीरेंद्र नायक,
एडवोकेट अजय तिवारी प्रदेश सचिव,
रविन्द्र जाधव प्रदेश सह सचिव म.प्र. मोदी ब्रिगेड पद लेते हुए जन कल्याण की ली शपथ।

शपथ लेते ही जन कल्याण की ओर बढ़ाये कदम ग्राम अटूट खास जिला खंडवा तह पुनासा के ग्रामीण क्षेत्र में आ रहीं पानी की समस्या का किया निराकरण।
श्री रमेश ग्राम पंचायत सचिव का धन्यवाद
वहीं अरंडिया गाँव की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू जारवाल एवं साहिका रूपाली राठौड़ सही और सरकारी स्कूल संचालक श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर के सहयोग से महिलाओं और पुरुषों को दी सेबी वरिष्ठ अधिकारी श्री भारत भूषण शुक्ला द्वारा दी निःशुल्क वित्तीय शिक्षा कार्यशाला।
इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जैसे जन धन योजना, मात्र वंदना योजना,लाडली लष्मी,आवास योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, आत्मनिर्भर भारत योजनाओं की जानकारी दी गयी।