महिला मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न
इंदौर – । नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री व इंदौर संभाग प्रभारी श्रीमती माया पटेल ने संभागीय प्रभारी बनने के बाद अपनी पहली कामकाजी बैठक ली।
बैठक से पहले श्रीमती पटेल ,नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा एवं नगर पदाधिकारीयो ने दीप – प्रज्वलन किया उसके पश्चात श्रीमती पटेल का स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात श्रीमती पटेल ने बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें बुथ रचना करना है उसके लिए महिला मोर्चा की हर नगर पदाधिकारी बहन को एक मंडल का प्रभारी नियुक्त किया जाए वो बहन भाजपा मंडल अध्यक्ष से मंडल के बूथों की सूची ले व उनके सहयोग से हर बूथ पर 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य बनाए उन्होंने आगे कहा कि सब बहनें पढ़ीलिखी ना हो तो कोई बात नही मगर प्रभावशाली होना चाहिए।1 सदस्य भी पढ़ीलिखी हो तो बहुत है।
मंडल में जितने वार्ड हो सब में 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य बनाना है 27 मई तक यह कार्य पूर्ण करना है।
दूसरा कार्य बुद्धिजीवी महिलाओं का सम्मेलन करवाना । इस सम्मेलन में क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संपर्क कर वहां की लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना की हितग्राही बेटी की सूची व पार्षदों से उज्वला योजना की हितग्राही बहनों की सूची लेने के साथ ही स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष व सचिव से संपर्क कर उन्हें इस आयोजन की जानकारी देना है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल को 8 वर्ष पुर्ण हो रहे हैं उस दिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर बिस्कुट, दुध, थुली,मुंगदाल के छोटे छोटे पैकेट बनाकर बच्चों को वितरित करें ।यह कार्य बूथ की बहनों को साथ लेकर करना है।जो बहनें सक्षम है वो आंगनवाड़ी गोद ले सकती हैं।
अमृत महोत्सव वर्ष पूर्ण होने पर 15 अगस्त को पौधारोपण ऐसे पौधे लगाकर करना है जो छायादार, फलदार व प्रकृति की दृष्टि से भी बहुउपयोगी हो। जैसे आम,नीम,पिपल ,बरगद, इमली, जामुन मोरसली, या इस प्रकार के देशी वृक्ष आदि।
कार्यक्रम में माया पटेल जी संभाग की प्रभारी संध्या यादव जी ,गायत्री जी, रेखा शर्मा जी, नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा जी,ज्योति पंडित जी ,अनीता व्यास जी, कंचन गिद्वानी जी मंच पर उपस्थित रहे साथ ही महिला मोर्चा की सभी नगर पदाधिकारी उपस्थित रहे।