छोटे सरकार ने कर दिया कमाल ब्रिटेन की संसद में देंगे उद्बोधन-ग्वालियर का नाम रोशन

रितेश मेहता/भोपाल
छोटे सरकार यानी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंग तोमर के छोटे पुत्र प्रबल प्रताप सिंग अपने पिता की लो प्रोफाइल राजनीति शैली पर अमल करते हुए ब्रिटेन की संसद को संबोधित करेंगे। दरअसल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में वंशवाद के मसले पर छिड़ी बहस से हतोत्साहित हुए बगैर छोटे सरकार पार्टी संगठन के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
इसी कड़ी में वे 17 मई से पांच दिवसिय लंदन दौरे पर मंच का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ब्रिटेन की संसद में “भारत के विचार के लिए”(आइडिया ऑफ इंडिया) प्लेटफार्म पर आयोजित सम्मेलन में देश के आर्थिक विकास की अगली लहर पर चर्चा के लिए यूके,भारत,यूरोप और अन्य क्षेत्रों से व्यापार नीतियों, एन.आर.आई और राजनेताओं को एक साथ लाने का मंच है । यहां पर प्रबल प्रताप सिंह”आइडिया फॉर इंडिया”कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे यह सम्मेलन ब्रिटेन की संसद में प्रस्तावित है।