“सहस्त्र शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा व 3700
किलो वजनी महाघंटा का हुआ लोकार्पण”
मंदसौर । मंदसौर मेडिकल कॉलेज 150 डाक्टर हर साल देगा उक्त बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज भूमि पूजन उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही आपने दलोदा को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया हालाँकि नपा व नगर पंचायत चुनावों पर चुप्पी साधे रहे ।
मंदसौर में 270 करोड़ 59 लाख रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले मेडिकल कॉलेज भूमि पूजन संपन्न हुआ तीन अलग- अलग जगह पर 73 हजार वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, मेडिकल कॉलेज तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जावेगा ।
उक्त कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्रीश्री चौहान भगवान श्री पशुपति नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुँचे जहाँ सहस्त्र शिवलिंग की प्राण महोत्सव व 3700 किलो वजनी महाघंटा का लोकार्पण भी किया ।
इस अवसर पर मंत्रीगण सर्व श्री जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह ड़ंग विधायक गण सर्व श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, देवीलाल धाकड़, माधव मारू, दिलीप परिहार, राजेंद्र पाण्डेय, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रियंका गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे ।