श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत वैचारिक प्रबोधन का आयोजन

इंदौर /भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उसी श्रृंखला में श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी आयोजन समिति के द्वारा वैचारिक प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन 4 मई को शाम 4ः30 बजे “सक्षम नेतृत्व -सुरक्षित राष्ट्र“ विषय पर बाय पास स्थित अम्बर कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है, जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री मा. धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने बताया

बैठक को संबोधित करते हुए श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी आयोजन समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन “ताई“ ने सभी से ठाकरे जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा प्रदेश के सभी अंचलों एवं गांवों में कार्यक्रम आयोजित करके उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को भी कहा।
बैठक को संभाग के संयोजक श्री गोपीकृष्ण नेमा ने भी संबोधित किया।
आभार समिति के नगर सचिव कल्याण देवांग ने माना।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष श्री चंदू माखीजा, श्रीमती शकुंतला बापट, डॉ. दिव्या गुप्ता, श्री एकलव्यसिंह गौड़, श्री कमल बाघेला, श्री प्रणव मंडल, श्री पवन जायसवाल, श्री राजेन्द्र गर्ग, श्री कमल वर्मा, श्री बबन शर्मा, श्री मनोहर मेहता, श्री होलासराय सेनी, श्री अतुल बनवड़ीकर, श्री सुधीर देड़गे, श्री कमल यादव श्री ईश्वर बाहेती, श्री रमेश भारद्वाज, श्री अमित शुक्ला, श्री शैलेन्द्र महाजन, श्री केदार योगी,एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने दी।