इंदौर । “भीम जन्मभूमि” डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक के 31 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अधीक्षक डाकघर इंदौर मौफसिल संभाग एवं छावनी परिषद् महू के संयुक्त तत्वाधान में आज महू मुख्य डाकघर में एक विशेष आवरण जारी किया गया |
डॉ. अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में संयोजक अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र चंद्रकांत जगताप, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद महू रहे | विशेष अतिथि के तौर पर श्रीमती माधवी भार्गव, उप अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद महू रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बृजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा की गई | साथ ही कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री प्रवीण श्रीवास्तव, अधीक्षक डाकघर, इंदौर मौफसिल संभाग विशेष रूप से उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में संयोजक अतिथि ने बाबासाहेब के बारे में विशेष उल्लेख किया कि, उन्होंने देश के हर नागरिक के बारे में सोचकर संविधान बनाया है | उनकी शिक्षा प्राप्त करने कि ललक यह बताती है कि, परिस्थिति कैसी भी हो, अपने लक्ष्य के प्रति सदैव एकाग्र होना चाहिए | इसी प्रकार अध्यक्ष महोदय ने भी बाबासाहेब के बारे में अपने उदगार व्यक्त किये कि, उनकी सोच अपने समय से कहीं आगे की थी | उनकी वजह से ही आज समाज में महिलाओं को सम्मान, वोटिंग का अधिकार, रविवार का अवकाश हमें प्राप्त हुए है | हम कृतार्थ हुए जो, जिनके संविधान की वजह से आज हम सभी को सामान अधिकार प्राप्त है |
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री सतीश अग्रवाल , अधीक्षक छावनी परिषद महू व उनकी टीम, भारतीय डाक विभाग के श्री जगदीश प्रसाद, सहायक अधीक्षक (अन्वेषण) क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर, श्री श्रीनिवास जोशी, मैनेजर (बीपीसी), इंदौर जीपीओ तथा अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संचालन श्री बी.एस. मालवीय सहायक अधीक्षक (मुख्यालय) ने किया तथा आभार श्री अशोक जी. जखोड़े, सहायक अधीक्षक (भ्रमण) इंदौर मौफसिल संभाग ने माना |