भोपाल : विशेषज्ञ विपणन सदस्य, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार माननीय मनोज कुमार, द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग की गतिविधियों में विपणन संबंधी जानकारी देने के लिए 2 दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास पर थे जहा उन्होंने इन्दौर, देवास, उज्जैन, महेश्वर (खरगौन) तथा सीहोर जिले का भ्रमण किया गया।
मध्य प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, मध्य प्रदेश सरकार की विभागीय खादी उत्पादन केन्द्र, परदेशीपुरा, इन्दौर के कत्तिनों एवं बुनकरो द्वारा उत्पादन की प्रक्रिया का भ्रमण कर निरीक्षण कर कत्तिनों एवं बुनकरों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की। कत्तिनों द्वारा कताई मजदूरी बढ़ाने के संबंध में अनुरोध किया जिसके पश्चात् माननीय सदस्य महोदय द्वारा इस संबंध में भारत सरकार से चर्चा कर समाधान करने का आश्वासन दिया गया तथा भारत सरकार द्वारा कत्तिनों एवं बुनकरो को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराकर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
मनोज जी द्वारा खादी ग्रामोद्योग विकास मंडल, 8 तेलीबाड़ा उज्जैन के बिक्री भण्डार का अवलोकन किया तथा संस्था को बिक्री भण्डार के नवीनीकरण हेतु प्रोत्साहित किया। जिला देवास में राज इन्टर प्राईजेस द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की देवास शाखा से रु. 25.00 लाख का वित्तपोशण कर चर्म के बैग, पर्स एवं विभिन्न उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं जिस पर उन्होंने राज इन्टर प्राईजेस को खादी इंडिया का लोगो प्राप्त कर उत्पादित वस्तुओं पर विपणन करने हेतु प्रोत्साहित किया।
स्फूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी अभिकरण एफ.एम.सी एवं कार्यान्वयी अभिकरण कसरावद आर्ट क्लस्टर द्वारा निर्मित सामान्य सुविधा केन्द्र – महेश्वर का भ्रमण मनोज कुमार, विशेषग्य विपणन सदस्य, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, खादी संस्थाओं को पूनी आपूर्ति करने वाली केन्द्रीय पूनी संयंत्र-सीहोर का भ्रमण एवं अवलोकन कर अधिकारियों के साथ चर्चा कर संस्थाओं को नियमित पूनी आपूर्ति हेतु निर्देषित किया।