सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर नगर निगम के बजट का स्वागत किया, कहा भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया बजट

इंदौर । सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर नगर निगम के बजट का स्वागत किया है। सांसद ने इस बजट को संभावनाओं से भरा बताया है।सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर नगर निगम का बजट शहर की आगामी आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सांसद लालवानी ने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक प्रबंधन, जलप्रदाय, पर्यावरण संरक्षण यातायात प्रबंधन जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस किया गया है। ये बजट इंदौर को रहने के लिए सबसे बेहतर शहर बनाने की तरफ एक कदम है।