इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की 168 रनों की विशाल जीत, अमन चौहान रहे मैन ऑफ द मैच

 

–  ‘स्व. रमेश चंद्र जी गौड़ ट्राफी’ में इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाइनल में

इंदौर। ‘स्व. रमेश चंद्र जी गौड़ ट्राफी- 2021-22’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रॉफी के प्रति सभी क्रिकेट प्रेमियों में ख़ासा उत्साह बना हुआ है। इसी आयोजन के अंतर्गत 14 मार्च 2022, रविवार को इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी और  Dev’s क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। इस मैच में इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराते हुए शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ ही इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के होनहारों की इस सफलता पर इंडेक्स ग्रुप परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष जताया। साथ ही उम्मीद जताई की टीम का यह प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहेगा।

रविवार को आयोजित हुए इस मैच की शुरुआत में इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर 43 ओवर में 325 रन बनाए। जिसमें अमन चौहान ने शानदार 91, ऋषभ चौधरी ने 73 और नितिन यादव ने 44 रन बनाए। वहीं नितिन पटेल ने 3 और प्रशांत पाटीदार ने 3 विकेट लिए। जवाब में Dev’s एकेडमी 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। Dev’s क्रिकेट एकेडमी  की ओर से आदित्य जामपुरिया ने 59 रन बनाए एवं अश्विन नागर ने 5 विकेट लिए।

इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की इस शानदार जीत पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के एमडी श्री मयंकराज सिंह भदौरिया, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रिंसिपल श्री मनोज बाजपेयी, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के सीईओ श्री रुपेश वर्मा, इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच श्री अंजन हलदर एवं सभी स्टाफ और फैकल्टी ने हर्ष व्यक्त किया। क्रिकेट मैच के दौरान सभी खिलाडियों के द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया।