इंदौर । *अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति एवं अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में रंगारंग होली मिलन समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मोदी परिसर में आयोजित किया गया महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक बाबू राजोरिया अपनी पूरी टीम के साथ में वृंदावन की लठ मार होली राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली इत्र और फूलों से खेली एवं अनेक नृत्य नाटिका का मंचन हुआ*
*कार्यक्रम अतिथि के रूप में श्री प्रेमचंद जी गोयल इंदौर के* *सांसद श्री शंकर जी लालवानी*
*श्री राजेश जी गर्ग केटी जगदीश* *जी गोयल बाबाश्री अरविंद जी* *बागड़ी रामबाबू जी अग्रवाल अरुण जी अग्रवाल आष्टा वाले प्रमोद बिंदल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल महामंत्री पवन सिंघल राजेंद्र जी समाधान थे अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप कि संस्थापक श्रीमती राधा राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज को गौरवान्वित करने वाली* *महिलाओं का सम्मान भी किया श्रीमती सुशीला रानी मित्तल सुनीता जी गर्ग केटी श्रीमती उषा राजेश बंसल सीमा राजेश जी अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि श्रीमती शोभा राम दास गर्ग श्रीमती इंदिरा सिंघल आदि का सम्मान किया गया*