नकली मिलावटी अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के 06 आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

 

इंदौर । *क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीचंदन नगर क्षेत्र के धार रोड स्थित सिहांसा देशी कलाली के पास स्थित एक कमरे में नकली मिलावटी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है*, सूचना पर विश्वास करते, क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा,आरोपीयो का नाम पूछते बताया *1.आनंद पिता मदन जायसवाल निवासी 444 सिद्धार्थ नगर,गांधीनगर इंदौर 2.विपिन पिता संतसिंह तोमर निवासी सिहासा कलाली के पीछे इंदौर, 3.आकाश पिता सतीश बैस निवासी सिहासा कलाली के पीछे चंदननगर इंदौर 4.राहुल पिता मोहन यादव निवासी भोलेनाथ कॉलोनी सांवेर रोड इंदौर 5. हरीश पिता कमल निशाद निवासी मामा का आहता सिहसा इंदौर 6.धरमपाल पिता लालमन केवट निवासी सिहासा,चंदननगर इंदौर* बताया।

*आरोपियों के कमरे की तलाशी लेते आरोपियों के पास से कुल 18 पेटी देशी मिलावटी शराब, 01 पेटी खाली क्वार्टर बगैर ढक्कन के,03 केमपर,मिलावट के काला–लाल रंग के कलर , 100 नए बोटल के ढक्कन आदि सामग्री मिली, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नई होना बताया।*

*आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करते बताया कि वह सब मिलकर देशी असली शराब की प्लास्टिक बोतल से थोड़ी मात्रा में शराब निकलकर उसमे एसेंस व कलर मिलाकर दूसरी बोतल में भरकर उसका नया ढक्कन लगाकर नई पैकिंग कर अवैध रूप से नकली मिलावटी शराब बनाना कबूला।*

*जिसपर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपीयो के कब्जे से कुल 18 पेटी देशी शराब, 01 पेटी खाली क्वार्टर, मिलावट के काला–लाल रंग के कलर , 100 नए बोटल के ढक्कन जप्त ( कुल कीमत 90,250/- रुपए) के जप्त कर* आरोपियों के विरुद्ध *थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध क्रमांक 09 /22 धारा 420 भादवी एवं आबकारी अधि. 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया।*