इंदौर । भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी ने भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त नगर कार्यकारिणी की परिचय बैठक ली और नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी माननीय वी.डी शर्मा ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख और मंडल स्तर से काम शुरू करने वाले कार्यकर्ताओं को नगर और प्रदेश तक का दायित्व मिलना यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है यह भाजपा है यहाँ सिर्फ कार्यकर्ता की योग्यता, कार्य और लगन को महत्व दिया जाता है।
श्री शर्मा ने पदाधिकारियों से कहा कि जो पद मिला है उसके दायित्व का निर्वहन किस तरह बेहतर ढंग से किया जा सकता है उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने भारतीय जनता पार्टी को देश में एक पद्धति का विकास करके दिया है, राजमाता सिंधिया जी, सुमित्रा महाजन ताई जी, मा. नरेंद्रजी मोदी, श्री अमित शाह जी, जेपी नड्डाजी जैसे सभी वरिष्ठजनो ने पार्टी को कठिन समय में सिचा है उन्होंने आगे कहा कि आज की पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है जिन्हें समाज का इतना सकारात्मक वातावरण मिला है अगर मध्य प्रदेश की बात की जाए तो श्री शिवराजसिंह जी चौहान, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री नरेंद्रसिंह तोमर , श्री नरोत्तम मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठजनों ने पार्टी के लिए कड़ा संघर्ष किया है, श्री शर्मा ने यह भी कहा कि ऑर्गेनाइजेशन में पारंगतता मध्यप्रदेश एवं इंदौर के कार्यकर्ताओं मे बखूबी है प्रदेश के बाहर भी प्रदेश के कार्यकर्ताओं को गंभीरता से लिया जाता है और कहां जाता है कि मध्य प्रदेश में आईडियल ऑर्गेनाइजेशन है।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने नगर कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि हमे जो पद मिला है उसका दायित्व बोध होना चाहिए मद नही, और जो भी कार्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा हमें सौंपा जाए उसे बुथ स्तर तक किस बेहतर ढंग से पहुंचाया जाए उस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
मंच पर प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री भगवानदास सबसनानी, मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, नगर प्रभारी श्री तेजबहादुर चौहान, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, श्री सुदर्शन गुप्ता भी उपस्थित रहे सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी।
नवनियुक्त पदाधिकारी नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान, मुकेश मंगल, नारायण पटेल, पदमा भोजे, एकलव्यसिंह गौड, प्रणव मंडल, प्रकाश राठौर, गायत्री गोगडे, पवन जायसवाल, योगश गेंदर, दीपक राजपूत, नगर महामंत्री संदीप दुबे, सुधीर कोल्हे, सविता अखण्ड, नगर मंत्री वैभव शुक्ला, निक्की करोसिया, ज्योति पडित, अजीतसिंह राय, अनिता व्यास, अतुल बनवड़ीकर, मनदीपसिंह बाजवा, माधुरी जायसवाल, राजूसिंह चौहान, पप्पू शर्मा, दिलीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, कार्यालय मंत्री ऋषि खनूजा, सह कार्यालय मंत्री नितीन पाण्डे, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी सभी नगर पदाधिकारियों का प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी शर्मा एवं नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने स्वागत अभिनंदन किया।