इंदौर~ इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्री प्रकाशचंद्र सेठी जी की 26 वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद्र सेठी जी को एक इमानदार,दबंग नेता एवं कुशल प्रशासक बताया।
बाकलीवाल ने कहा कि प्रकाशचंद्र सेठी जी को इंदिरा गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाया था। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर इंदिरा गांधी को पूर्ण विश्वास था। आज सेठी जी राजनीति में इमानदारी का जीता जागता उदाहरण है,की उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सबके सामने है।
बाकलीवाल ने कांग्रेस जनों की मांग पर उन्हें विश्वास दिलाया कि 2023 में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनेगी और स्वर्गीय प्रकाशचंद्र सेठी जी की आदम कद प्रतिमा चौराहे पर लगाई जाएगी और उनके नाम से चौराहे का नामकरण भी किया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में श्री सुरेश मिंडा,दिलीप राजपाल राकेश यादव,सुरेंद्र जैन, शैलेश गर्ग,चंदू अग्रवाल, इम्तियाज बेलिम,अजय सीतलानी,निर्मल कासलीवाल,विवेक खंडेलवाल, ताराचंद केथवाल,नंदकिशोर कौशल,आनंद कासलीवाल, कमलेश पाठक,सचिन सिलावट,शेलू सेन, सत्यनारायण सलवाड़िया, मुन्ना ठाकुर,काले खा,राजीव शर्मा,तुलसीराम हार्डिया, कुशलराज जैन,सुदामा चौधरी विकास जोशी, दीपक मलोरिया,जगदीश जाम्बेकर एवं जौहर मानपुरवाला सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
संचालन संजय बाकलीवाल ने किया अंत में दो मिनिट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।।