इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज ने आज अपने वार्षिक खेल और सांस्कृतिक उत्सव की शानदार शुरुआत की। चूंकि कोविड की स्थिति के बाद यह मालवांचल विश्वविद्यालय के बैनर तले आयोजित होने वाला पहला खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, इसलिए इसे आरंभ ‘AARAMBH’ (नई शुरुआत) नाम दिया गया है। इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, श्री आर. एस. राणावत, श्री आर. सी. यादव, डॉ. सतीश करंदीकर (डीन, आईआईडीएस) और संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।
इंडेक्स में आयोजित वार्षिक खेल और सांस्कृतिक उत्सव में सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। सभी टीमों को उनके सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा खेल की मशाल जलाई गई। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के सुंदर प्रदर्शन के साथ हुई और उसके बाद फ्लैश मॉब भी आयोजित की गई। यह खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 फरवरी 2022 तक होने जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार की गतिविधियों और खेलों को शामिल किया गया है। सभी आयोजनों का संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा खेल एवं सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ. पूनम तोमर राणा एवं डॉ. भूपेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।