पुलिस की सक्रियता से टांडा बाग (धार) के बदमाशो की गैंग द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना के मनसूबे हुये विफल

इंदौर –इन्दौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।  थाना प्रभारी संयोगितागंज के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे 05 आरोपियों को मय हथियार के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।

पुलिस थाना संयोगितागंज को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टांडा बाग धार के 04-05 बदमाश युवक, थाना क्षेत्र स्थित रायल जिम के पीछे नाले के पास खाली मैदान साजन नगर इंदौर पर इकठ्टा होकर पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे है ।
उक्त सूचना पर पुलिस थाना संयोगितागंज एवं थाना छोटी ग्वालटोली की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी गई । पुलिस टीम द्वारा दबिश के दौरान अत्यंत सूझ-बूझ, निपुणता एवं व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए मौके से धार जिले के सक्रिय 05 आरोपियों *1.विजय उर्फ विजू चौहान पिता पारस चौहान जाति भिलाला उम्र 27 साल पता ग्राम पुरा थाना टाण्डा जिला धार म.प्र. 2. महेश रावत पिता वेरसिहं रावत जाति भिलाला उम्र 25 साल पता ग्राम कोटा थाना गंधवानी जिला धार म.प्र. 3.सुनिल पिता गामा रावत जाति भिलाला उम्र 26 साल पता ग्राम जामला बाग (रावतपुरा) थाना बाग जिला धार म.प्र. 4. अनिल पिता पारस चौहान जाति भिलाला उम्र 32 साल पता ग्राम पुरा थाना टाण्डा जिला धार म.प्र. 5. रवि रावत पिता धूमसिहं रावत जाति भिलाला उम्र 22 साल पता ग्राम कोटा थाना गंधवानी जिला धार* को धर दबोचा।
आरोपियो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग एकमत होकर नेमावर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे । आरोपियों के पास से तीन लोहे के छुरे,एक लोहे की टामी,एक लोहे का राड (सब्बल), एक पालिथीन में मिर्ची पाउडर,एक सफेद नायलोन की रस्सी, 05 मोटरसाईकिल जप्त की गई ।

*आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त वाहन चोरी के होने के कारण आरोपियो से विस्तृत रूप से पूछताछ की गई । आरोपियो द्वारा पूछताछ के दौरान म.प्र. के विभिन्न शहरो से वाहन चुराने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके आधार पर आरोपियो से इंदौर शहर से चुराये गये 12 वाहन, अलीराजपुर का 01 वाहन, रतलाम का 01 वाहन , उज्जैन का 01 वाहन , भोपाल का 01 वाहन एवं अन्य शहरों के 09 वाहन इस प्रकार कुल 25 बाईक कीमती 1695000/- रुपये के जप्त किये गए हैं ।* आरोपियो से अन्य वाहन चोरी, नकबजनी, गृहभेदन जैसे गंभीर अपराधो की पतारसी होने की संभावना है । आरोपियों से पूछताछ जारी है ।

कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर थाना प्रभारी संयोगितागंज , श्रीमति सविता चौधरी थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली, उप.निरी. अरविन्द खत्री, उप.निरी. संदीप पटेल, का.सउनि दिलीप सिंह , का.अटल बिहारी शर्मा, का.प्र.आर. 2142 पवन पाटील, का.प्र.आर. 93 संजय तिवारी, आर. 3629 रामलखन, आर. 413 अमित, आर. 1481 रिंकू सिंह राजपूत तथा थाना छोटी ग्वाल टोली के का.सउनि दिनेश प्रधान, का.प्र.आ.1471 सुभाष, म.प्र.आर. 1321 सपना, आर. 2515 दिनेश , आर. 2964 संजीव धर , आर/चालक. 461 अनूप तिवारी, आर./चालक 4014 पन्नालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।