अपशब्द मुक्त सम्मानीय भारतीय अभियान

 

भारत में आज़ादी से लेकर आज तक बहुत अभियान आये और गए पर भारत वासियों के सम्मान और शिक्षा की ओर कभी किसी की नज़र नहीं गयी।नादान बच्चों को असामाजिक तत्त्वों और अनजाने में अपराध की ओर कदम बढ़ाते देख समाज सेविका वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर आपकी मुस्कान जन जागृति समिति संस्था सचिव शालिनी रमानी अब कर रहीं हैं,इंडिया रिकॉर्ड की तैयारी जिसमें बच्चों को आईना दिखाकर दे रहीं है,भारतीय संस्कृति की सीख।

इस गणतंत्र से शुरू हुई सम्मानीय भारतीय संस्कृति की शुरुआत, आपकी मुस्कान जन जागृति समिति की टीम अब कर रही है,भारत को *अपशब्द मुक्त* करने का प्रयास।

शिक्षा हमारा अधिकार है उपकार नहीं नए संकल्प के साथ मासूम बच्चे दे रहें हैं बढ़ो को भारतीय संस्कृति की सीख।कोई डरवाइंग बना रहा कोई बुक मार्क जोरों शोरों से चल रही है,इंडिया रिकॉर्ड की तैयारी।

किंडर जॉय स्कूल से श्रीमती चेतना हेमंत खतरी, सपना बृज वर्मा,क्रिएटिव डायरेक्टर श्री जी.मयूर कृष्णा,सुमित मिश्रा,बेबी वैदही श्रीवास्तव, आयुष मिश्रा, नंदिता,अन्वी,प्रिशा रमानी, रश्मी, जितेंद्र,प्रीति,बेबी,और सीता ने अपनी अपनी कला का योगदान देकर की अभियान की शुरुआत।