11 फरवरी 2022 को शाम 4:00 बजे आरंभ होगी चुनरी यात्रा….. मां नव दुर्गा के मंदिर से उठेगी चुनरी, मा माही, को होगी, चुनरी भेंट।

सरदारपुर नगर का (धार्मिक स्वाभिमान)

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट -:
(11 फरवरी को भव्य एवं विशाल चुनरी यात्रा)

संध्या 4:00 बजे से। 
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्त भेंट करेंगे महिमाता को विशाल एवं भव्य चुनरी……
मध्य प्रदेश की भव्य और विशाल माही पंचकोशी पदयात्रा माही तट सिद्ध क्षेत्र से आरंभ होगी,

दिनांक 12 फरवरी 2022 को प्रातः 9:00 बजे से………

माही पंचकोशी पदयात्रा समिति, 

अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव (बाबा)

ने बताया कि,

प्रतिवर्ष अनुसार 25 वे वर्ष में प्रवेश करते हुए माही पंचकोशी पदयात्रा पुन: 12 फरवरी को होगी आरंभ,

यह पंच दिवसीय पंचकोशी पदयात्रा विभिन्न पंच दिवसीय पड़ाव के साथ 16 फरवरी को माही तट सिद्ध क्षेत्र शिव मोती घाट पर माही माता की विशाल आरती के साथ पूर्ण होगी!