कभी शिक्षा के क्षेत्र में दे रहे थे सेवा विधायक ग्रेवाल,
जनसेवा के लिए नौकरी छोड़ राजनीति में आए,
अब उन्हीं शिक्षकों लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,
46 हजार अतिथि शिक्षको को

मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए पत्र , की प्रति,
नियमित करे सरकार –
विधायक ग्रेवाल,
अतिथि शिक्षको के हित मे प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग…..
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजिंसह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयो मे विगत बारह वर्षो से अल्प मानदेय पर सेवा दे रहे लगभग 46 हजार अतिथि शिक्षको को उचित नीति बनाकर नियमित करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि अतिथि शिक्षको द्वारा कई वर्षो से नियमितीकरण की मांग की जा रही है। अतिथि शिक्षको को प्रतिवर्ष जुलाई-अगस्त माह मे ज्वाईनिंग देकर अप्रैल माह मे परीक्षा खत्म होने पर हटा दिया जाता है जिससे नियमित करने की बाध्यता खत्म हो जाए, जो कि सर्वथा अनुचित है। शासन के लिए विद्यार्थी हित मे विगत बारह वर्षो से सेवा देने के बावजूद अतिथि शिक्षको का भविष्य सुरक्षित नही है देश के कई राज्यो मे अतिथि शिक्षक को नियमित किया जा चुका है लेकिन मध्यप्रदेश मे कई वर्षो से की जा रही मांग के बावजूद अतिथि शिक्षको को नियमित नही किया जा रहा है जिससे अतिथि शिक्षको का भविष्य अंधकारमय है इसलिए मध्यप्रदेश मे स्कुल शिक्षा मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 46 हजार अतिथि शिक्षको को उचित नीति बनाकर नियमित किया जाए। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।