जिले भर में संक्रमण की तीव्र गति चिंता का विषय,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट -:
गाइडलाइन का दृढ़ इच्छाशक्ति से करना होगा पालन,
जिलेभर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है,
लेकिन इसके बाद भी अधिकारी इसे नियंत्रण करने में , गंभीरता नहीं बरत रहे है,
पिछले दिनों कलेक्टर पंकज जैन ने जिले के विकासखंड के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में,
रोको टोको अभियान के तहत लोगों को , कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए निर्देश दिए थे,
कुछ विकासखंड में,
(रोको टोको)
अभियान देखा गया,
किंतु कुछ ऐसे विकासखंड भी है,
जहां पर रोको टोको अभियान की शुरुआत भी नहीं हुई है,
ऐसे में नागरिक गण बिना मास्क के बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विचरण करते दिखाई दे रहे हैं,
अतीत में झांके तो पहली लहर, के समय 8 अप्रैल 2020 को जिले में पहला मरीज मिला था,
22 मार्च को जिले में जनता कर्फ्यू लगाया गया था,
दूसरी लहर 2021 में और तीसरी लवर ने वर्ष 2022 में नए साल के तीसरे दिन जिले में तीन पॉजिटिव मिले और जिले भर में पिछले 20 दिनों में 727 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं,
21 जनवरी को कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 243 पर पहुंच गया है,
ऐसे में जन जन को होना होगा जागरूक,
और जागरूकता के साथ सामूहिक समारोह,
विभिन्न आयोजनों में,
कोरोना गाइडलाइन का करना पड़ेगा अनुसरण,
तब जाकर ही हम तीव्र गति, से फैल रहे संक्रमण को रोक पाएंगे रोको टोको,
ना करो शर्म,
तब जाकर रह पाओगे स्वस्थ……..
भीड़भाड़ , वाले इलाकों में जाने से बचे,
बार-बार हाथों को धोते रहे,
सैनिटाइजर का उपयोग करें,
संपूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं,
शासन के निर्देशानुसार,
बच्चों के अभिभावक बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करें…..
और वैक्सीनेशन टीम का सहयोग करें,
तब ही हम सफल हो पाएंगे,
और इस भैया वह चक्रव्यू को भेद पाएंगे,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
जिला ब्यूरो चीफ धार,
अभी जांच में 25% लोग पॉजिटिव आ रहे हैं,
हम नहीं हुए सक्रिय और समझदार तो,
यह आंकड़ा, शत प्रतिशत को भी पार कर सकता है! !!