(1 दिन में 107 केस) यह तीसरी लहर के साथ ही अब तक के सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा.…….. 🙄🙄
इस बार कोरोना को लेकर लोग नहीं, अपना रहे सावधानियां………….
(मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल)
जिला ब्यूरो चीफ,
जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
दो गज दूरी , मास्क है जरूरी,
उसी पुराने संकल्प पर चलना होगा….
सैनिटाइज होकर बाहर निकले,
हाथों को बार-बार धोकर साफ करें,
भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से,
स्वयं को रोके,
मुंह पर मास्क लगाए,
तब जाकर हम अपना,
और दूसरों का जीवन सुरक्षित कर सकेंगे,
सावधानी में ही है सुरक्षा,
इसमें नहीं कोई कोताही बरतना,
सार्वजनिक भीड़-भाड़ का कार्य बहिष्कार,
तब ही बनेगा स्वस्थ जीवन का आधार,
वर्तमान परिस्थिति में……
पहला सुख-: भीड़ भरे इलाके में नहीं जाना,
दूसरा सुख-: बार-बार सैनिटाइज होते रहना-:
तीसरा सुख-: बच्चों को किए जा रहे वैक्सीनेशन में अभिभावकों का पूर्ण सहयोग होना,
(सुरक्षित जन-जन सुरक्षित देश)
आइए आगे पढ़ते हैं जिलेभर की स्थिति को…….
15 दिनों में मिले 580 मरीज…..
शासन-प्रशासन भरसक कोशिश कर रहा है,
लोगों को जागरूक करने के लिए,
बिना मास्क वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है,
किंतु फिर भी जिले भर में लोग इस महामारी के प्रति गंभीर होते दिखाई नहीं दे रहे हैं,
क्षेत्र में ओमीक्रोन के कई लोगों में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं,
लेकिन लोग कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं,
जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है,
और तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में नए-नए पॉजिटिव मिलने लगे हैं, बेकाबू होते संक्रमण को जागरूकता से ही रोका जा सकता है!