माही पंचकोशी पदयात्रा की अनुमति के लिए समिति ने एसडीएम को सौंपा था, आवेदन……..
कोरोना गाईडलाईन के कारण एसडीएम ने आवेदन को निरस्त किया,नही मिली अनुमति………
माही तट सरदारपुर से निकलने वाली क्षेत्र की प्रसिध्द पांच दिवसीय माही पंचकोशी पदयात्रा दिनांक 12 फरवरी से 16 फरवरी तक है ,जिसकी विधिवत अनुमति हेतु माही पंचकोशी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव एवं समिति सदस्यो द्वारा विगत दिवस आवेदन पत्र सौपकर अनुमति का अनुरोध किया गया था, लेकिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षेत्र सरदारपुर बीएस कलेश द्वारा शासन से प्राप्त कोरोना गाईडलाईन के अनुसार किसी भी प्रकार की पदयात्रा निकालने की अनुमति देने से मना कर आवेदन को निरस्त कर दिया गया है,
साथ ही समिति द्वारा माही तट पर धर्मशाला के सामने सीमेन्ट कांक्रिट चौक को ब्रिज निर्माण ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त करने पर एसडीएम को आवेदन सौंपकर चौक की पुनः मरम्मत करवाने की मांग की है,
(चित्र पूर्व माही पंचकोशी पदयात्रा का) यह जानकारी समिति उपाध्यक्ष विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।