जर्जर हो रहा ग्राम पंचायत भवन, कभी भी भरभरा कर गिर सकती है, ( छत) शासन-प्रशासन नहीं ले रहा सूध, 5 बार दिए जा चुके है,आवेदन, मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल, जिला धार, ब्यूरो रिपोर्ट,,

जर्जर हो रहा ग्राम पंचायत भवन कभी भी भरभरा कर गिर सकती है,
( छत) शासन-प्रशासन नहीं ले रहा सूध…..

रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव की -:

समाचार जो क्षेत्र के शासन प्रशासन तक पहुंचना चाहिए, समाचार वह जो कुंभकरण की नींद में सोए प्रशासनिक अधिकारियों को जगा दे, पांच पांच बार जनपद कार्यालय सरदारपुर एवं जिला पंचायत धार में ठहराव प्रस्ताव सहित दिए गए आवेदन के पश्चात भी,

नहीं ले रहा कोई सुध, कभी भी हो सकता है, बड़ा हादसा, 

सरदारपुर तहसील की ग्राम पंचायत उंडेली के,

सरपंच गेंदालाल मुनिया ने बताया कि,

पूर्व में 5 बार ठहराव प्रस्ताव के साथ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर एवं 5 बार जिला पंचायत धार (सीईओ) को दिया जा चुका है,

आवेदन कभी भी घट सकती है,

बड़ी घटना किंतु कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा,

ग्राम पंचायत सहित

बोदला एवं
खरजूनी, 

यह 2 ग्राम भी इसी पंचायत के अंतर्गत आते हैं,

ग्राम पंचायत भवन में बैठकर ही विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाते हैं,

कई अवसरों पर विभिन्न संस्था एवं समितियों के महिला पुरुष सदस्य यहां बैठक करने से इसलिए मना कर देते हैं,

कि पूरी छत जगह जगह से बड़े-बड़े पोपड़ों के रूप में
गीर रही है,

इन सब बातों का पता चलने के पश्चात ऐसा लगता है,

कि शासन प्रशासन किसी बड़े हादसे की होने का इंतजार कर रहा है,

हमारे संवाददाता ने जब पंचायत सचिव गिरधारी कटारा से चर्चा की तो उन्होंने बताया हां सर यहां बैठकर काम करने में भय बना रहता है,

हम जब बैठकर काम करते हैं,

तो छत के बड़े बड़े हिस्से सीमेंट कंक्रीट सहित गिरने लग जाते हैं,

कह नहीं सकते कब यह छत भरभरा कर गिर जाए,

दीवारें और बीम कॉलम भी अपनी जगह छोड़ चुके हैं,

विभाग इसे संज्ञान में लेकर शीघ्र नवीन भवन स्वीकृत करें, ताकि हम लोग सुचारू रूप से विभिन्न गतिविधियां पंचायत में बैठकर कर सके,

मौके पर मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने सरपंच एवं सचिव से चर्चा की और वर्तमान वस्तु स्थिति को जाना,

जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है, छत विभिन्न कोनों से गिर रही है, दीवारें अपनी अपनी जगह छोड़ चुकी है,

प्रशासन को कोई बड़े हादसे से पहले इस पंचायत भवन को रिजेक्ट कर अनुपयोगी घोषित कर इसे गिराने के आदेश जारी कर देना चाहिए,

और शीघ्र नवीन भवन की स्वीकृति प्रदान कर एक बड़े हादसे को होने से पहले रोकने का कार्य करना चाहिए।