इंदौर । यातायात प्रबंधन की विभिन्न टीमों द्वारा अत्यधिक दबाव वाले क्षेत्र बंगाली चौराहा से कनाड़िया रोड, रानीपुरा मार्केट, संजय सेतु रिवर साइड रोड, एमजी रोड के मृगनयनी से कोठारी मार्केट तक, पाटनीपुरा से एल आई जी तक, सपना संगीता रोड पर, एवं वायरलेस टी से कालानी नगर तक के मार्गों पर अस्त-व्यस्त रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया एवं माइक द्वारा अलाउंस कर लोगों को अपने वाहन को निर्धारित स्थानों पर खड़े करने की हिदायत दी गई | पुलिस की यातायात सुधारात्मक कार्यवाही के पश्चात उपरोक्त स्थानों पर आवागमन सुगम हुआ, जिसकी लोगों द्वारा सराहना भी की गई ।