धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट -:
25 वी माही पंचकोशी पदयात्रा सरदारपुर हेतु समिति की ओर से,
माही पंचकोशी पदयात्रा अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव (बाबा) ने पंचकोशी पदयात्रा हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर को दिया आवेदन, क्षेत्र की प्रसिद्ध
धर्म ,आध्यात्मिक, सनातन, भक्ति से सराबोर पंचकोशी पदयात्रा का रहता है, भक्तों को इंतजार, इस वर्ष 12 फरवरी से यात्रा होना है ,आरंभ माही भक्त बैठे हैं, टकटकी लगाए, क्या होगा इस , बार यात्रा होगी या नहीं, भक्तजन महि माता को अर्जी लगा रहे हैं, विशेष रूप से इस यात्रा में कई भक्तों की मन्नत होती है, कोई पांच बार पंचकोशी पदयात्रा का संकल्प लेता है, और पदयात्रा करता है, कोई 11 बार पंचकोशी पदयात्रा का संकल्प लेता है, तो कोई 21 बार,
समस्त भक्तों की अलग-अलग मनोकामनाएं होती है,
जिसे मां से पूर्ण करवाने हेतु संकल्प के साथ पतित पावन यात्रा को करते हैं, (भक्तजन )और मां भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण करती है,
ऐसी मान्यता है!