वैक्सीनेशन टीम के साथ दो ग्रामीण लोगों ने किया विवाद , घटना ग्राम पसावदा की। धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

समाचार वह जो आप तक पहुंचना आवश्यक है………. ✍✍

जिसे पढ़कर आप सब जागरूक हो जाए…………..✍✍

क्या वैक्सीनेशन के लिए गांव तक जाना अपराध है…..✍✍

हो जाइए , सजग कल यह आपके साथ भी हो सकता है…… ✍✍

तो पढ़िए पूरी खबर……….✍✍

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट -:✍✍

सरदारपुर के समिप ग्राम पसावदा मे कोरोना वैक्सीनेशन कर रही टीम के साथ 2 लोगो ने किया विवाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, 

देश मे कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागो के द्वारा जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला तथा दुसरा डोज नही लगाया है,

उन लोगो को टीम द्वारा घर घर जा कर टीकाकरण किया जा रहा है,

14 जनवरी शुक्रवार को
कोविड-19 कर रही,

टीम के साथ तहसील मुख्यालय से लगभग 4 किलो मीटर दुर ग्राम पसावदा में, दो लोगो के द्वारा टीकाकरण कर रही टीम के साथ विवाद किया गया तथा दो लोगों के द्वारा अपशब्द कहे गए साथ ही टीम को मारने दौड़े,

आज टीकाकरण टीम से सुनीता सोलंकी एएनएम ,ममता डावर, राधा डोडिया, कौशल्या शर्मा, मनीला ग्रेवाल, यशस्वी ग्रेवाल प्रकाश मकवाना, करण सिंह चौहान, वंदना मोहनिया, सीमा बामनिया, आशा वैष्णव, रजनी जोशी आदि के द्वारा ग्राम प्रसावदा में कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा था, 

बस स्टैंड रोड पर पसावदा के दो लोग
संग्राम पिता नंदराम एवं मांगीलाल पिता नारायण दोनों ने आकर टीम को गाली गलौज करने लगे,

और लठ्ठ लेकर टीम को मारने दौड़े तभी इसकी सूचना तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के बीसीएम हुलास पाटीदार एवं बीपीएम राजू गडरिया को दी गई सुचाना मिलते ही मौक पर सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डा. शीला मुजाल्दा अपनी टीम के सदस्यो के साथ पसावदा पहुंची सुचना सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी बी.एस कलेश सहित सरदारपुर थाने पुलिस टीम पहुंची दोनों लोग अधिकारियों को देख फरार हो गए, एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए हैं,

कि इन दोनों लोगों को किसी भी हालत में पकडो , इधर सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने पुरी  घटना पर चिंता जताते हुऐ,

कहा की टीकाकरण जनता की भलाई के लिए किया जा रहा है,

  लोगो को समझना चाहिए, 

वैक्सिनेशन उन की भलाई के लिए ही किया जा रहा है,

सरदारपुर पुलिस टीम से,

भारतसिंह हटिला , कैलाश बजारा , दिनेश दगडा़ , रमेश सुरेश सुनिल राजु पवार आदि, जवान फरार 2 लोगो की तलाश कर रहे है।