वर्षा से नष्ट फसलों का किया निरीक्षण, विधायक प्रताप ग्रेवाल ने…. मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट,

विधायक ग्रेवाल पहुंचे किसानों के खेतों में……..

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:

विधायक ग्रेवाल ने ओलावृष्टि, वर्षा से नष्ट फसलो के प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया……. 
11 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपकर मुआवजा एवं फसल बीमा की करेंगे मांग…..



विगत 3-4 दिन से क्षेत्र मे ओलावृष्टि, वर्षा के कारण नष्ट हुई गैहु आदि फसलो का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया गया, विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा पटवारी, ग्रामसेवक की उपस्थिति मे ग्राम एहमद, बोला, मोयाखेडा, हनुमन्त्याकांग, बामनखेडी, दसई, घटोदा, भीलगुन, सोनियाखेडी, बान्देडी, मांगोद, हातोद, मौरगॉव आदि ग्रामो का किसानो के साथ किसानो के खेत पर जाकर नष्ट फसलो का मुआयना किया। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि ओलावृष्टि, वर्षा के कारण क्षेत्र के कई ग्रामो मे गैहु आदि फसल का लगभग 50 से 60 प्रतिशत नुकसान हुआ, विगत वर्ष भी अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई गैहु आदि फसलो का फसल बीमा नही मिला था दिनांक 11 जनवरी को सुबह 11.30 बजे सरदारपुर मे किसानो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर को ज्ञापन सौंपकर किसानो की नष्ट फसलो का राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति मे सर्वे कर उचित मुआवजा एवं फसल बीमा प्रदान करने की मांग की जाएगी। फसलो के मुआयना करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, मनीष बोकडिया, दसई ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुन्द पाटीदार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मण्डलम अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, सोहन पटेल, राधेश्याम जाट, धन्नालाल कीर, भरत पाटीदार, बंशी सिसौदिया, झनक पाटीदार, बहादुरसिंह पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, उदयसिंह पटेल, चुन्नीलाल मारू, धरमचन्द्र मारू, अमृत मारू, नारायण मारू, जगदीश मारू, राजाराम पाटीदार, सुरेश भाभर, पप्पु भाटी, जगदीश अजनार, प्रकाश सौलंकी, ाकलु पाटीदार, रविन्द्र पटेल, मोहित जाट, लोकेन्द्रसिंह दरबार, चेतन जाट, धीरज पाटीदार, पप्पु कवि, धीरज पाटीदार आदि किसानगण उपस्थित रहे।