मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ डेस्क……….
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरदारपुर….
मण्डल अध्यक्ष की दौड़ में कई युवा दिग्गज लगें हुए है,
युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष का पद
साफ सुथरी छवि रखने वाले, योग्य ,मेहनती,
पार्टी की रीति नीति को जानने वाले……
चेहरे को दिया जाना चाहिए,
जो युवा मोर्चा मण्डल में सक्रियता पूर्वक कार्य करे,
जो अपने मंडल और पार्टी के कार्यों को सुचारू रूप से करे,
ऐसा ही , एक चेहरा है,
युवा नेता गौरव त्रिवेदी भोपावर……
यू तो गौरव त्रिवेदी बहुत सालों से पार्टी में सक्रिय युवा नेता के रूप में देखे गए, है,
गौरव त्रिवेदी कॉलेज के दिनों से ही राजनीति के क्षेत्र में अपना कार्य शुरू कर चुके थे सन- 2017 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ के उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए छात्र हित में कई कार्य किये उस के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी सक्रियता पूर्वक कार्य गौरव को भारतीय जनता युवा में राजगढ़ मण्डल मंत्री पद की जिमेदारी दी गई,
गौरव त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन में सभी वरिष्ठ नेताओ के सामने अपनी एक साफ छवि बनाई है,
साथ ही गौरव ने राजगढ़ नगर के एक निजी स्कूल निर्मला कॉनवेंट स्कूल में हमारी हिन्दू संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रीय गान राष्ट्रीय गीत शुरू करवाया,
अब देखना यह होगा की भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा संगठन में उन्हें अब किस पद पर कार्य करने की जिमेदारी देती हैं,
वैसे देखा जाए तो कई युवा नेताओं की निगाह लगी हुई है,
युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सरदारपुर के पद के लिए,
कही युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सरदारपुर का पद ऐसे व्यक्ति को नही मिल जाए जिसके नाम बड़े और दर्शन खोटे हो….. देखना है ऊंट किस करवट बैठता है!