5 ₹ हजार रुपया का “राजा -रानी” पान

इंदौर । इंदौर के महू नाका चौराहा पर एक ऐसी भी पान की दूकान है जहां एक पान की कीमत 5 हजार रुपया है l “राजा -रानी” पान के नाम से बिकने वाले इस पान को शहर ही नहीं देश भर से लोग मंगवाते है l इसके अलावा यहा आईसक्रीम कोण पान और खांसी का पान यहाँ की खासियत है l इंदौर के रणजीत हनुमान रोड पर अखंडश्री पान नामक इस दुकान के मालिक महेंद्र सिंह गहलोत के अनुसार “राजा -रानी” पान(गोल्डन नाईट) पान  एक जोड़ा पान 5  हजार रूपये की कीमत वाला पान है जिसमे आयुर्वेद कि तमाम दवाये रहती है l यह पान नये शादी शुदा कपल के लिए रहता है . जैसा कि इसका नाम ही राज – रानी पान है l गेहलोत  ने बताया कि हाल ही में एक पान हमने कानपुर भेजा है l देश भर से इस पान की मांग आती है और हम उसे भेजते है l
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में खांसी के पान के मांग एकदम बढी है l इस बारे में वे बताते है आप सब जगह इलाज करा लीजिये फिर इस पान को खाईये खांसी ठीक हो जायेगी .इस पान में हम तमाम आयुर्वेदिक सामग्री का उपयोग करते है l इसी तरह उन्होंने आईस्क्रीम कोण के बारे में बताया कि अभी तक आईक्रीम कोण में आईसक्रीम खाई जाती थी l हमने अब इसमें पान का इजाद किया है मात्र 100 रुपया इसकी कीमत है ।

यहाँ पान 70₹ से 6000?₹ तक के पान आडर से तैयार किए जाते हैं।