*डॉ . वरूण कपूर राष्ट्रीय स्तर के भारत संस्कृति सम्मान 2021 से अलंकृत

 

डॉ . वरूण कपूर द्वारा सायबर सुरक्षा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी एवं विस्तृत कार्यवाही की जा रही है । इससे समाज के विभिन्न अंगों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ पहुँच रहा है । सायबर अपराध रोकथाम , सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में तो उनके द्वारा एक दशक से अधिक समय से कार्य किया जा रहा है जिसके कारण डॉ . कपूर के कई विश्व कीर्तिमान स्थापित हुए हैं । साथ ही उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी प्राप्त हुए है । इसके अतिरिक्त विभिन्न सुरक्षा संबंधी क्षेत्रों जैसे महिला सुरक्षा , वन्यप्राणी सुरक्षा , पर्यावरण सुरक्षा , मादक पदार्थ की रोकथाम एवं उनके विरूद्ध जागरूकता , ट्राफिक सुधार एवं उन्नयन , आत्महत्या निरोधक कार्यवाही आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी उनके द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है । डॉ . वरूण कपूर को उनके इन कार्यों के लिये राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा लगातार सराहा एवं पुरस्कृत किया जा रहा है । इसी कड़ी में हाल ही में कोलकाता में आयोजित प्रतिष्ठित समारोह में एक और राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार डॉ . कपूर को प्रदान किया गया है । यह कार्यक्रम Hindustan Association for Art & Music Society के द्वारा कलकत्ता शहर में दिनांक 23 से 30.12.2021 के बीच एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसको भारतीय संस्कृति उतसब कहा जाता है । इस समारोह में डॉ . कपूर को भारतीय संस्कृति सम्मान 2021 से अलकृत किया गया है । यह अलंकरण उन्हें पश्चिम बंगाल के विधायक एवं मंत्री श्री देबाशीष कुमार द्वारा प्रदान किया गया । यह सम्मान समारोह कोलकाता शहर के प्रसिद्ध सत्यजीत रे सभागार में जोकि Indian Council for Cultural Relations के प्रांगण में स्थित है , आयोजित किया गया । कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुये डॉ . कपूर ने कहा कि कोलकाता इस देश की सांस्कृतिक राजधानी है और इस शहर में इतने प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होना गर्व की बात है । उन्होंने आयोजितों को उनके कार्यों के लिये पुरस्कृत करने हेतु इस वर्ष के सम्मान के लिये चयनित करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।