(मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी पदयात्रा ) पदयात्रा में मालवा निमाड़ सहित अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु पदयात्री पहुंचते हैं, (पंचकोशी पदयात्रा का यह 25वा वर्ष)
माही पंचकोशी पदयात्रा …..
बैठक संपन्न,
मनीष श्रीवास्तव (बाबा )
(अध्यक्ष) मनोनीत………
क्षेत्र की प्रसिध्द पॉच दिवसीय माही पंचकोशी पदयात्रा के 25वे वर्ष के आयोजन हेतु रविवार को महंत रामेश्वरगिरी महाराज एवं महंत मंगलदास महाराज के सानिध्य मे बलदेव हनुमान मंदिर माही तट सरदारपुर पर बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे सर्व सहमति से मनीष श्रीवास्तव, (बाबा )को पुनः माही पंचकोशी पदयात्रा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया,बैठक पश्चात मनीष श्रीवास्तव एवं माही भक्तो द्वारा माही नदी पर माही माता का पुजन अर्चन किया गया,
इस दौरान मधुसूदन गर्ग, सत्यनारायण वैष्णव, सुरेश सौलंकी, जगदीश वर्फा, पुनमसिंह बारोड, किशन भगत, राधेश्याम माली, तेजराम जाट, गिरधारी जाट, कमल चौधरी, शंकरलाल राठौड, वजेसिंह पंवार, गोपाल राठौड, राजेश कप्तान, विष्णु चौधरी, धीरज पाटीदार, मयंक गर्ग, कैलाश मारू, शंकरलाल गुगावण, परवेज लोदी, रूणिज ग्रेवाल, अमित शर्मा, राकेश पडियार, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।